छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रमिक आंदोलनों के अग्रणी नेता और शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस के अवसर पर आगामी 28 सितम्बर 2025, रविवार को एक स्मृति सभा का आयोजन दुर्ग में किया जाएगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न ट्रेड यूनियन, जन संगठन एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्रमिक एकता, जन अधिकारों और सामाजिक न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराने का एक सशक्त मंच होगा।
कार्यक्रम का विवरण:
- समय: सुबह 11:00 बजे
- स्थान: साइंस कॉलेज के पास एकत्रीकरण
- जुलूस: दोपहर 1:00 बजे साइंस कॉलेज से शुरू होकर बस स्टैंड तक निकलेगा
- सभा स्थल: बस स्टैंड के पास
इस कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्रों के मजदूर, नगर निकायों के कर्मी, छात्र, महिलाएं, युवा, बुद्धिजीवी वर्ग एवं समाजसेवी संस्थाएं सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
पूर्व-तैयारी के तहत कैंडल मार्च का आयोजन
आज शहीद नियोगी जी की स्मृति में हॉस्पिटल सेक्टर, दुर्ग में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जहाँ उपस्थित जनसमूह ने नियोगी जी के विचारों और संघर्षों के रास्ते पर चलने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान लाल-हरा झंडे को सलामी दी गई, जो मजदूर वर्ग की एकता और आंदोलन का प्रतीक है।

इस कैंडल मार्च में शामिल प्रमुख साथियों में सागर, मन्नू, चमेली, निरा, अनसुइया, संजना, देवैया, मेरी, सारदा, चंद्र लीला, नारायण राव, सिंदुरीयाऔर कलादास डेहरिया सहित सैकड़ों की संख्या में जनसामान्य की भागीदारी रही।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने प्रदेश के सभी जनपक्षीय संगठनों, नागरिकों और युवाओं से अपील की है कि वे 28 सितम्बर को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर शहीद नियोगी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके अधूरे सपनों को साकार करने के संघर्ष में सहभागी बनें।