हजारों ने दाल बाटी चूरमा का लिया भोग प्रसाद
भिलाई नगर। इस्पात नगरी के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ सुधीर गांगेय की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर 7 अक्टूबर को साईं बाबा का दरबार सजाया गया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने पूजा अर्चना और आरती के बाद दाल बाटी चूरमा का भोग प्रसाद ग्रहण किया। बारिश की संभावना के चलते इस बार यह आयोजन सेक्टर 5 के आंध्रा भवन में किया गया।

प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर डॉ सुधीर गांगेय एवं उनके परिवार की ओर से सेक्टर 5 निवास के समीप शिर्डी के साईं बाबा का दरबार सजाया जाता जाता रहा है। इस बार कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते स्थल परिवर्तन कर आयोजन आंध्रा भवन में संपन्न हुआ। सुबह 11 बजे साईं बाबा की पूजा अर्चना पश्चात 11:20 बजे आरती की गई। आरती के बाद आए हुए सभी साईं भक्तों को ससम्मान बिठाकर दाल बाटी चूरमा का भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी – कर्मचारी, चिकित्सा व पत्रकार जगत के शख्सियत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।





