वीरा सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र इंद्रजीत ने पेश की सेवा की मिसाल,, पिता के बताएं मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

डॉक्टर पत्रकारों शिक्षक, स्वर्गीय वीरा सिंह की 6वीं और कई प्रतिष्ठित नागरिकों का किया गया सम्मान

छत्तीसगढ़ के प्रमुख समाजसेवी एवं हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संस्थापक, स्व. बीरा सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर भिलाई में आयोजित श्रद्धांजलि सभा सर्व समाज के लिए अत्यंत भावुक और गौरव का क्षण रहा। इस श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और सबने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जीई रोड पावर हाऊस स्थित स्व. बीरा सिंह हॉस्पिटल के प्रांगण में संपन्न इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय वीरा सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू में कहा कि मैंने अपने पिता की स्मृतियों को नमन करते हुए यह संकल्प लिया कि मैं सदैव उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाजसेवा और जनहित के कार्यों में निरंतर जुटा रहूँगा। पिता ने हमेशा मुझे सिखाया कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर HTC परिवार ने उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए शहरवासियों को कई महत्वपूर्ण सौगातें समर्पित कीं।

हमारे परिवार की ओर से भिलाई के नागरिकों के लिए निःशुल्क शव वाहन सेवा, दो शव फ्रीजर, महिलाओं के लिए सिलाई मशीनें, विकलांगजनों के लिए ट्राइसिकल, एवं जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। यह सभी सेवाएँ और सहयोग समाजहित के उद्देश्य से आगे भी निरंतर उपलब्ध कराए जाते रहेंगे।

इस श्रद्धांजलि सभा की गरिमा को बढ़ाने हेतु नगर निगम सभापति केशव बंटी साहू, सरयूपारीय ब्राम्हण समाज अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा, ट्रांसपोर्टर गनी खान, छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल, यादव समाज अध्यक्ष जगन्नाथ यादव (पहलवान), भोजपुरी परिषद अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, भाजपा नेता प्रवीण पांडे, सर्वसमाज कल्याण समिति महासचिव मलकित सिंह लल्लू, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स महिला विंग अध्यक्ष सुमन कनौजे, सचिव पाणिग्रही सहित विभिन्न समाजों के पदाधिकारी, गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मैं उन सभी महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस अवसर पर उपस्थित होकर मेरे पिता स्व. बीरा सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दी और हमारे परिवार का हौसला बढ़ाया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान HTC परिवार ने विभिन्न समाज के प्रमुखजनों और SBS हॉस्पिटल के डॉक्टरों को शॉल एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया, जो समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं।

मेरे पिता के आदर्श और शिक्षाएँ सदैव मेरे जीवन का मार्गदर्शन करती रहेंगी। मैं उनका दिया हुआ संस्कार निभाते हुए हर परिस्थिति में समाज के काम आने की पूरी कोशिश करता रहूँगा।

पुण्यतिथि के अवसर पर 21 अलग-अलग समाजों के साथ डॉक्टर, पत्रकार और शिक्षक सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीवन में जब भी कठिन परिस्थिति या किसी जरूरतमंद की मदद करने की बात आती थी, तो वे सेठ वीर सिंह के पास पहुंचते थे और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते थे। उनकी अनुपस्थिति का एहसास आज भी सभी को होता है, लेकिन उनके प्रेरणादायक विचार लोगों के जीवन में मार्गदर्शक बने हुए हैं।

समारोह में यह भी उल्लेख हुआ कि बड़े होने के बाद लोग अक्सर बदल जाते हैं, लेकिन वीर सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह आज भी अपनी सादगी और सेवा भाव बनाए हुए हैं। उनकी कार्यशैली में उनके पिता की ही छवि दिखाई देती है। सेवा और दान के कार्यों के लिए प्रसिद्ध HTC संस्था के जरिए उन्होंने अनेक लोगों की जिम्मेदारी उठाई है — चाहे बहनों की शादी कराना हो, बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करना हो या बेघर परिवारों को छत उपलब्ध कराना हो।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि इंद्रजीत सिंह का यह सेवा कार्य यूं ही निरंतर चलता रहे और समाज में जरूरतमंदों की सहायता करते रहे।

Exit mobile version