रायपुर। अफ्रीकी मूल के नागरिक सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले 22 साल की हुई संदिग्ध मौत हो गई। साउथ अफ्रीकी मूल का था मृतक।
पुलिस के मुताबिक मृतक रायपुर में मेट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने आया था। बताया जा रहा है कि मुंबई एयरपोर्ट पर मृतक का बैग चोरी हो गया था।
बैग में मानसिक रोग की दवाईयां थी। मृतक 3 दिन से परिजनों का कॉल नहीं उठा रहा था। मुबई में मानसिक रोगी की हरकते करते हुए कई उसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
सूचना मिल्टर ही साउथ अफ्रीकन एंबेसी रायपुर पहुंच गई है। एम्बुलेंसी के निर्देश पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन मृतक को लेकर आंबेडकर अस्पताल गया था।
बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को मृतक को आंबेडकर अस्पताल लाया गया था। 22 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। देवेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




