वित्त मंत्री ओ पी चौधरी जी ने GST 2.0 को ग्राहक लाभ और व्यापारियों का गर्व माना

भिलाई चेम्बर कर रहा सरहानीय कार्य-ओ पी चौधरी

उपभोक्ता का लाभ, व्यापारी का गर्व – GST 2.0 अभियान का शुभारंभ

भिलाई। जी एस टी के नए अपडेट को एक अभियान के माध्यम से भिलाई चेम्बर आम जनता को लाभ और व्यापारी को गर्व का अनुभब करने साथ ही देश के आर्थिक सम्मान के लिए बाजार बाजार जाएंगे व व्यापारियों को जागरूक करेंगे इसी उद्देश्य के साथ आज वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी जी ने इस अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन भिलाई चेम्बर कार्यालय में हुआ, जहां भिलाई के उद्योगपति एवं चेम्बर पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश में इस तरह की पहली बार वर्चुअल बैठक का आयोजन भिलाई चेम्बर को केबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई चेम्बर पूरी सजगता व सक्रियता के साथ कार्य करता है।सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है जी एस टी 2.O, विकास शील से विकसित भारत के लिए रिनिवल एनर्जी में जाना होगा। जी एस टी के पूर्व देश मे 17 प्रकार के टेक्स लगये जाते थे।आज हम उन सारे टेक्स से मुक्त है। भष्ट्राचार में काफी हद तक कमी आई है।

इस संशोधन का कारण आम जनता को लाभ मिले और व्यापारी भी टेंशन फ्री व्यापार कर सके। भिलाई चेम्बर के इन प्रयासों से जी एस टी कर दाता बढ़ेंगे। ऑनलाइन, डिजिटल और आसान प्रकिया से व्यापारी जुड़ रहे है।ये व्यापारी भाइयों का योगदान है। व्यापारी देश के आर्थिक योगदान में रीढ़ की हड्डी साबित हो रहा है। हर दिशा में गजब का विस्तार चल रहा है किसी भी व्यापारी को अधिकारी परेशान नही करेगा लेकिन बोगस और गलत तरीके से कर चोरी करने वालो को नही बख्शा जायेगा।

जो अधिकारी आपसे अपने लिए रुपये की मांग करता है मुझे जानकारी दे। किसी भी व्यापारी को परेशान करने का उद्देश्य नही है। व्यापारियों ने अपने सवालों में पूछा कि कंपोजिशन वाले व्यापारी जो माल पहले खरीद चुके है उन्हें परेशानी होगी इस पर मंत्री जी ने कहा कि जी एस टी अधिकारीयो से बैठकर अपनी समस्या रखे और अच्छा हल निकालते है। व्यापारियों ने धन्यवाद देते हुए व्यापारियों के यहां सर्वे और चेकिंग होती थी आज आपकी वजह से इस परेशानी से हम मुक्त है।

प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य हाल ही में किए गए GST संशोधन का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाना है। भिलाई चेम्बर इस दिशा में सेतु की भूमिका निभाएगा। भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि जी एस टी का लाभ एक एक ग्राहक को मिले इसके लिए भिलाई चेम्बर कटिबद्ध है। मिश्रा चेयरमैन दिनकर बासोतिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जी एस टी अधिकारी के साथ बाजार बाजार में सेमिनार करेंगे आप से अपेक्षा रखते है कि आप व्यापारियों को दंडित न करे व्यापारियों को अपडेट करने में हमारी मदद करे ताकि आने वाले समय मे एक एक व्यापारि गर्व से जी एस टी प्रदाता बन सके। अभियान का पोस्टर विमोचन ओ पी चौधरी ने किया।

Exit mobile version