Thursday, January 15, 2026

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने ली पाटन अनुविभाग की समीक्षा बैठक

अपराधों के त्वरित निराकरण, गुण्डा बदमाशों की सतत निगरानी और पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर

जिला दुर्ग। बैठक के मुख्य बिंदु:

  • थानावार लंबित अपराधों एवं चालानों की की गई विस्तृत समीक्षा
  • 60/90 दिवस की समय-सीमा में सभी प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य
  • गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की सतत मॉनिटरिंग के निर्देश
  • फरियादियों की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश
  • सड़क सुरक्षा पर बल — हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग की अपील
  • सभी पुलिस कर्मियों को योग और व्यायाम से स्वस्थ रहने का संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा आज थाना उतई परिसर में पाटन अनुविभाग के समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रत्येक थाना क्षेत्र में लंबित अपराधों एवं चालानों की थानावार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई।

एसएसपी अग्रवाल ने निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निराकरण 60/90 दिनों की समयावधि में अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि किसी अपराध में आरोपी अन्य राज्य में फरार हो, तो नियमानुसार अनुमति लेकर पुलिस टीम भेजकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में सक्रिय गुण्डा, निगरानी बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर बीट स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उनके चाल-चलन, आय के स्रोत एवं गतिविधियों की समय-समय पर जांच की जाए। यदि कोई अपराधी जेल में निरुद्ध है तो वहां जाकर भी उसकी गतिविधियों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान एसएसपी ने कहा कि किसी भी रिपोर्टकर्ता या फरियादी के थाना आने पर उसकी शिकायत को गंभीरता से सुनें और समस्या का शीघ्र समाधान करें।

सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करना चाहिए। साथ ही पाटन क्षेत्र की सड़कों पर पशुओं की उपस्थिति से हो रहे हादसों को रोकने के लिए थाना स्तर पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक के अंत में उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर से ही श्रेष्ठ कार्य संभव है, इसलिए नियमित रूप से योग और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें।

इस अवसर पर एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी अमलेश्वर बसंत बघेल, थाना प्रभारी पाटन अनिल साहू, थाना प्रभारी रानीतराई पुरुषोत्तम कुर्रे, थाना प्रभारी जामगांव फागू राम साहू सहित अन्य विवेचकगण उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें