Thursday, January 15, 2026

लोक गायिका मैथिली ठाकुर का राजनीति में प्रवेश, कहा – “प्रभु सेवा और जनसेवा साथ-साथ चलेगी”

दरभंगा/पटना। देश-विदेश में अपनी मधुर आवाज़ से पहचान बनाने वाली लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अब राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। संवाददाताओं से बातचीत में मैथिली ने स्पष्ट कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने गृह क्षेत्र दरभंगा या मधुबनी से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं।

मैथिली ठाकुर ने कहा –

“मैं अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहती हूं। प्रभु सेवा और जनसेवा दोनों मेरे लिए समान हैं। चुनाव लड़ने से मेरा संगीत नहीं छूटेगा, बल्कि समाजसेवा के साथ संगीत भी चलता रहेगा।”

सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने जा रही हैं। बुधवार को दिल्ली या पटना में भाजपा के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में वह औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं। उनके पिता रमेश ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि की है।

मैथिली ठाकुर ने कहा कि अगर उन्हें भाजपा से टिकट मिलता है, तो वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरे समर्पण से काम करेंगी। उन्होंने बताया कि वे नित्यानंद राय और विनोद तावड़े जैसे विजनरी नेताओं से प्रेरित हैं और बिहार लौटकर अपने क्षेत्र के उत्थान में योगदान देना चाहती हैं।

पहले चर्चा थी कि वह दरभंगा के बेनीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि मैथिली ठाकुर मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतर सकती हैं।
स्थानीय लोगों में भी इस खबर को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कालिकापुर निवासी सत्यनारायण झा ने कहा –

“यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश-विदेश में प्रसिद्ध हमारी समाज की बेटी अब समाज की सेवा के लिए आगे आ रही है। अगर भाजपा उन्हें मौका देती है, तो यह पूरे मिथिलांचल के लिए सम्मान की बात होगी।”

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें