लालमैदान में विधायक रिकेश सेन जी ने दी प्रथम डोमशेड की सौगात

भिलाई। नवरात्र के पावन प्रथम दिवस पर माननीय विधायक रिकेश‌ सेन ने लालमैदान में प्रथम नवनिर्मित डोमशेड का फीता काटकर उद्घाटन किया व सुभाष नवयुवक जागृति समिति के नवरात्र उत्सव सहित विभिन्न धार्मिक,शासकीय -प्रशासकीय व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया लोकार्पण।

नवरात्र उत्सव के मातारानी के भव्य डोमशेड और लालमैदान के सौंदर्यीकरण का होगा कार्य।

समिति ने कहा कि विधायक रिकेश सेन ने जो किया था वादा, मातारानी के आशीर्वाद और उनकी प्रबल इच्छाशक्ति का ही परिणाम है जो अब दिखने लगा है धरातल पर दिखने लगा है।

सुभाष नवयुवक जागृति समिति, लालमैदान रिकेश सेन का हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद आभार साधुवाद प्रकट करती हैं।

Exit mobile version