रायपुर पुलिस ने कारोबारी और बीजेपी नेता समेत सात लोगो के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया है। FIR अनुसार सभी ने सुनियोजित तरीके से मृत महिला के नाम फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर करोडो की जमीन हड़पने की कोशिश की। रिटायर्ड शिक्षक की शिकायत पर होटल कारोबारी गुरुचरण सिंग होरा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दलविंदर सिंग बेदी उनके रिश्तेदार रंजीत सिंग, मंजीत सिंग, इंदरपाल सिंग, हरपाल सिंग, अविनाश सिंग के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने का अपराध दर्ज किया है।




