रहस्य: जांच में जुटी पुलिस के हाथ भी अब तक खाली

भर्रेगांव निवासी युवक ससुराल जेवरा-सिरसा से लापता, परिजन परेशान

राजनांदगांव। ग्राम भर्रेगांव निवासी 36 वर्षीय लीलाधर कुंभकार बीते 24 अगस्त की रात से लापता हैं। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है, लेकिन अब तक न तो उनका कोई सुराग मिला है और न ही उनकी कार का। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेवरा-सिरसा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे लापता हुआ युवक

परिजनों ने बताया कि लीलाधर कुंभकार पिता स्व. लेखराम कुंभकार, 24 अगस्त की रात 9:30 बजे अपने ससुराल जेवरा-सिरसा से नीले रंग की कार (CG-08 AD-2623) में भर्रेगांव घर लौटने निकले थे। लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। लगातार खोजबीन के बावजूद कार और युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

पत्नी से हुई थी आखिरी बातचीत

पुलिस जांच में सामने आया है कि लीलाधर के मोबाइल की लास्ट लोकेशन जेवरा-सिरसा में ही पाई गई। उनकी आखिरी बातचीत अपनी पत्नी से हुई थी, जिसमें उन्होंने भर्रेगांव पहुंचने की बात कही थी। इसके बाद उनका मोबाइल भी बंद हो गया।

परिजनों की बढ़ी चिंता

युवक के अचानक लापता हो जाने से परिजनों की चिंता गहरा गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। परिवार ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को लीलाधर या उनकी कार के बारे में जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस या परिजनों को सूचित करें।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने भी लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version