मिशन संडे ने आरोपों को बताया निराधार,कहा आरोप लगाने वाले पहले खुद की जांच करें

कांग्रेस की कर्मठ टीम पर उंगली उठाने वाले ये निष्क्रिय नेता खुद भाजपा की छतरी तले ठंडी छांव तलाश रहे हैं

खैरागढ़। मिशन संडे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया , प्रेस वार्ता में।। मिशन संडे के संयोजक मनराखन देवांगन ने देवराज किशोर दास पर तंज कसते हुए कहा कि कमीशनखोरों की बासी कहानी को अखबार में छपवाकर मिशन संडे को बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन सच हमेशा आइना दिखाता है। देवांगन ने कहा कि बिना सबूत के लगाए गए आरोप कमीशन संडे जैसी भाषा और गढ़ी हुई कहानियां जनता को गुमराह करने की असफल कोशिश हैं।

मिशन संडे पर आरोप मढ़ने वाले खुद प्रेस वार्ता से नदारद रहे

सवाल ये उठता है कि अगर सबूत था,तो सामने क्यों नहीं रखा,इससे साफ होता है,कि यह सब व्यक्तिगत रंजिश और कमीशन बंद होने की खुन्नस है। मनराखन देवांगन ने कहा की देवराज किशोर द्वारा मिशन सन्डे के ऊपर झूठा आरोप लगाने पर अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस जारी कर जवाब माँगा जायेगा। संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं मिलने पर माननीय न्यालय मे उनके विरुद्ध परिवाद पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। मिशन सन्डे द्वारा कलेक्टर के समक्ष डॉ समीर की नियुक्ति 31 मार्च 2025 को समाप्त होने के उपरांत भी शासन द्वारा बिना नियुक्ति आदेश जारी किये नौकरी करने पर शिकायत की गई थी ।। जिस पर कलेक्टर के द्वारा पांच डॉक्टर की विशेष टीम गठित की गई थी। जिसमे जाँच वा कार्यवाही से बचने के लिए लोगो का झूठा सिंपैथी बटोरने इस्तीफा देना मात्र एक नाटक है।

आर्थिक और मानसिक परेशानी की देन है डॉ. समीर रजक का इस्तीफा ,न की मिशन संडे का दबाव

मनराखन देवांगन ने स्पष्ट किया,कि डॉ समीर रजक का इस्तीफा आर्थिक और मानसिक परेशानी की देन है, न कि मिशन संडे का दबाव। बल्कि असलियत यह है,कि देवराज एंड कंपनी द्वारा रजक पर निजी सोनोग्राफी सेंटर भेजने का दबाव बनाकर मोटी रकम की कमीशनखोरी चलती रही जो इस्तीफे के बाद ठप पड़ गई।। अब कमीशन की धार सूख गई है, तो झूठे आरोपों का बाढ़ लाना स्वाभाविक है।

मिशन संडे जनता का मंच है,जो जनता की मुद्दे उठाकर हल कर रहा है।

मनराखन देवांगन ने कहा कि मिशन संडे खैरागढ़ विधानसभा की लोकप्रिय और दूसरे बार की विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के निर्देशन में बना जनता का मंच है जो जनता के मुद्दे उठाकर हल कर रहा है। यही कारण है कि कुर्सी से चिपके निष्क्रिय नेता बौखलाकर बिना तथ्य प्रेस वार्ता कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष पर प्रहार, उन्हें पहले अपने घर का आइना देखना चाहिए
उन्होंने जिलाध्यक्ष पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि जिनका भाई भाजपा का मंडल अध्यक्ष और बहू भाजपा की पूर्व जनपद सदस्य रही हो उन्हें पहले अपने घर का आईना देखना चाहिए, फिर कांग्रेस को ज्ञान देना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने आज तक न तो भाजपा के खिलाफ मुंह खोला न कोई आंदोलन किया। कांग्रेस की कमजोरी की असली वजह यही मौनधारी नेता हैं। लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इनके ही गृह ग्राम में लगभग 200 वोटो से अधिक से पराजित हुए थे।

शहर अध्यक्ष पर कटाक्ष,10 साल से कुर्सी की जड़ पकड़कर बैठे हैं, लेकिन कभी वार्ड की गलियों तक नहीं पहुंचे हैं
शहर अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़ पर कटाक्ष करते हुए मनराखन देवांगन ने कहा 10 साल से कुर्सी की जड़ पकड़कर बैठे हैं लेकिन कभी वार्ड की गली तक नहीं पहुंचे। भाजपा के खिलाफ शून्य बयान, जनता के पक्ष में शून्य आंदोलन और कार्यकर्ताओं के लिए शून्य संवाद यही उनकी उपलब्धि है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि छाजेड़ की खुन्नस की असली वजह है,कि विधायक की फर्म मे काम से हटाने से, तब से मिशन संडे उनके गले की हड्डी बन गया है।


ग्रामीण अध्यक्ष पर वार, जिन्हें संगठन चलाना था,वे नगद वसूली समिति चला रहे
ग्रामीण अध्यक्ष पर वार करते हुए देवांगन बोले जिन्हें संगठन चलाना था,वे खुद नकद वसूली समिति चला रहे हैं। जालबाधा, मड़ोदा, अतरिया, भोरमपुर, उदयपुर और सलोनी जैसी समितियों से लाखों की वसूली हुई, लेकिन नियुक्तियां आज तक अधूरी हैं और पैसे गायब। ऐसे में भ्रष्टाचारियों के आरोप मिशन संडे पर लगना हास्यास्पद है। अंत में मनराखन देवांगन ने कहा जनता सब देख रही है।

कांग्रेस की कर्मठ टीम पर उंगली उठाने वाले ये निष्क्रिय नेता खुद भाजपा की छतरी तले ठंडी छांव तलाश रहे हैं

जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष को कांग्रेसी और जनता पूछ रही है,कि आप जनता की मुद्दे को क्यों नहीं उठा रहे हैं तथा अपनी निष्क्रियता को छुपाने के लिए जो कार्य संगठन को करना चाहिए वह कार्य को मिशन संडे कर रही है,जिससे चीड कर मिशन सन्डे की शिकायत कर रही है।। मिशन संडे जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष इन्हें हटाने की मांग करेगा ताकि संगठन से कमीशनखोरी का वायरस बाहर हो सके और विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत हो सके।

Exit mobile version