Friday, January 16, 2026

मां संतोषी आस्था का केंद्र बना भव्य पंडाल…….

तुरकारीपारा में 30 वर्षों से विराजित होती है,मां संतोषी

खैरागढ़ : पूरे शहर में इन दिनों शारदेय नवरात्र की धूम मची हुई है।। जगह-जगह भव्य पंडालों में मां आदिशक्ति विभिन्न रूपों में विराजित हैं और प्रतिदिन नगर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।।

30 वर्षों से तुरकारीपारा की महिलाएं गृहस्थ जीवन के खर्च से बचाई गई राशि को इकट्ठा कर मां संतोषी की स्थापना करती है


इसी क्रम में नगर के वार्ड नंबर 08 तुरकारी पारा, एसपी नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य पंडाल में मां संतोषी की स्थापना की गई है।। समिति के सदस्य डॉ. अरुण भारद्वाज ने बताया कि बीते 30 वर्षों से यहां की महिलाएं अपने घर खर्च से बचाई गई राशि को इकट्ठा कर मां संतोषी की स्थापना करती हैं।। खास बात यह है कि नवरात्र के दौरान मोहल्ले के सभी घरों में खट्टी चीजें वर्जित रहती हैं और पूरे साल हर शुक्रवार को संतोषी माता के व्रत पर कोई भी खट्टे का सेवन नहीं करता।।


प्रतिनिधि भंडारे का आयोजन, श्रध्दालुओ के सुविधा के लिए
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रतिदिन समिति और सेवाभावी लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।। इसी कड़ी में शुक्रवार को पंडाल में थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई।।‌ इस अवसर पर मुख्य रूप से रानी विभा सिंह, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन और पार्षद अजय जैन उपस्थित रहे।। मोहल्ले की महिलाओं ने आकर्षक थालियां सजाईं और विजेताओं को अतिथियों द्वारा नकद राशि व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।।
आज कल मंदिरों की आरती में भिड कम होती जा रही है,उस दौर में पंडाल में उमडती श्रद्धालुओं की भिड अपने आप में प्रेरणादायी है
सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने कहा कि पूरे जिले में यह एकमात्र पंडाल है जहां 30 वर्षों से निरंतर मां संतोषी की स्थापना हो रही है। उन्होंने कहा, “आज जब मंदिरों की आरती में भीड़ कम होती जा रही है, उस दौर में इस पंडाल में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ अपने आप में प्रेरणादायी है।।”

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें