भिलाई। त्योहारी सीजन में बाजारों में चिल्हर की किल्लत को देखते हुए चिल्हर वितरण 2,5,10 के सिक्के वितरण किया गया। महामंत्री अजय भसीन ने बताया त्यौहार का समय आ रहा है इस सीजन में चिल्लर कि बहुत जड़ा कमी देखी जाती है जिस से छोटे दुकानदार और ग्राहक के बीच समन्वय नहीं हो पाता है,ग्राहक ओर व्यापारियों में समन्वय बना रहे ताकि ग्राहक को कोई समस्या न आए।
आज सर्कुलर मार्किट में चिल्हर व करेंसी वितरण किया और हमारी कोशिश छोटे व्यापारी इसका लाभ उठाएं। हमने यह देखा कि छोटे व्यापारी चिल्हर व छोटे नोटो की कमी से परेशानी महसूस कर रहे थे।
चेम्बर प्रभारी राम ओबेरॉय के प्रयास से यह वितरण संभव हुआ। वितरण में चेम्बर के रितेश अग्रवाल,परमजीत लड्ड़ी, राजीव गुप्ता,चिन्ना रॉव,सुनील मिश्र, विशाल छाबड़ा,सुनील चौहान व पददधिकारी उपस्थित थे।




