भिलाई के सभी रामभक्तों का इंतजार खत्म हुआ!! विश्व विख्यात राम कथा व्यास पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से हम सभी को कथा रस प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है
सभी भिलाई वासियों के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है, जिसमें हमें राम रस में डूबकर अपना जीवन धन्य करने का पुनीत अवसर प्राप्त होगा। जीवन आनंद फाउंडेशन के विनोद सिंह ने बताया कि आयोजन की तिथि: 12- से 20 सितंबर तय की गई है।