भिलाई। डूंडेरा-भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार रोमशंकर यादव को उनके उत्कृष्ट कार्य और समाज के प्रति समर्पण के लिए प्रतिष्ठित टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में रोमशंकर यादव ने अपनी बात की शुरुआत “जय जोहार” से की, जिसने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की आत्मीय झलक पूरे देश को दिखाई। उन्होंने मंच पर भिलाई स्टील प्लांट (BSP) द्वारा हजारों पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर संवेदनशील बात रखी।
रोमशंकर यादव बचपन से ही पर्यावरण प्रेमी रहे हैं। पेड़-पौधों और प्रकृति के प्रति उनका लगाव बचपन से ही स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होंने अपने प्रेरणास्रोत कोड़िया गांव के गैंदलाल देशमुख का स्मरण भी किया, जिन्होंने पर्यावरण निर्माण में अहम योगदान दिया है। देशमुख जी को दुर्ग में ‘समाजरत्न पतिराम साव सम्मान’ से अलंकृत किया जा चुका है।
वर्तमान में रोमशंकर यादव नवभारत दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार हैं और लगातार समाज, पर्यावरण और जनहित से जुड़ी ख़बरों को प्रमुखता से उठाते हैं।
रोमशंकर यादव की इस सफलता पर पूरे दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
हम सबकी ओर से उन्हें गाड़ा-गाड़ा बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
