भिलाई के भेलबा तालाब में सुबह-सुबह लड़की ने कूदकर की जान देने की कोशिश

भिलाई नेहरू नगर स्थित भेलबा तालाब में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक लड़की ने तालाब में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। सुबह करीब 5 बजे हुई इस घटना को देखकर आसपास अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़की ने तालाब में कूदने से पहले फोन पर किसी को कहा था “मैं सुसाइड कर रही हूं।” इसके बाद परिचित के दो लड़के मौके पर पहुंचे। तालाब में डूब रही लड़की को खींचकर बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में लड़की को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Exit mobile version