Friday, January 16, 2026

भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत 91 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भिलाई महिला समाज की महिला संविदा कर्मचारियों के लिए ‘मिशन लक्ष्मी‘ के अंतर्गत एक व्यापक निःशुल्क शैक्षणिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 12 सितम्बर 2025 को भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में किया गया।

शिविर का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रवीन्द्रनाथ एम. द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्षगण मोली चक्रवर्ती, स्मिता गिरी, पूनम कुमार, रेणुका रविन्द्रनाथ की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सुरक्षा शाखा, रांची के कार्यपालक निदेशक की पत्नी निशा श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अपर्णा चन्द्रा सहित भिलाई महिला समाज की कार्यकारिणी सदस्य महासचिव सोनाली रथ,सह सचिव दीपान्विता पॉल, कोषाध्यक्ष शिखा जैन तथा सह कोषाध्यक्ष रीता तिवारी ने महिलाओं को स्त्रीरोग व स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक होने तथा समय पर उपचार कराने हेतु प्रेरित किया।

षिविर में कुल 91 महिला कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्त्री रोग निदान, प्रजनन अंगों के कैंसर, संतुलित खानपान और स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर-9 के चिकित्सा परामर्शदाताओं द्वारा महिला कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त में हीमोग्लोबिन, शुगर की मात्रा की जांच और पेप स्मेअर की जांच की गई।

शिविर के दौरान एनीमिया, स्त्री रोग और कैंसर संबंधित विषयों पर शैक्षणिक सत्र आयोजित किए गए, जिसमें चिकित्सकों की टीम ने महिला कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों और एनीमिया, कैंसर व टीकाकरण संबंधित शंकाओं का समाधान किया। इस कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी के साथ अन्य गतिविधियाँ भी शामिल की गईं, जिसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी के 25 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में नामांकित 91 महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही 87 रक्त नमूनों का संकलन, 20 पैप स्मीयर परीक्षण तथा आवश्यक दवाइओं का वितरण किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं को शीतल जल और स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की एडीएमओ डॉ. माला चौधरी ने बच्चों व किशोरियों के स्वास्थ्य, टीकाकरण व जीवनशैली के विषय में जानकारी दी। एसीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ प्रभदीप कौर ने सतत स्वास्थ्य परीक्षण, स्तन व प्रजनन अंगों के कैंसर के लक्षण, जांच, बचाव और सजगता के बारे में बताया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की आहार विषेषज्ञ श्रीमती परोमिता दासगुप्ता ने खानपान में संतुलित आहार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

‘मिशन लक्ष्मी‘ व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर, डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ एस मुखर्जी, डॉ उदय कुमार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ मनीषा कांगो के नेतृत्व में किया गया। शिविर के आयोजन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के चिकित्सकगण एवं नर्सिंग स्टाफ, सीएसआर विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण सहित भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय की टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. मनीषा कांगो ने स्वागत भाषण दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री शशि सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (एम एंड एचएस) लता मिश्रा ने किया।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें