बीएसपी कर्मचारी के क्वॉटर का छज्जा गिरा, गंभीर हादसा टला

भिलाई। सेक्टर 7 क्वाटर न 9A सड़क 30 निवासी राम अवतार मंडावी के क्वाटर का कल छज्जा गिर जाने से एक बडी दुर्घटना टल गई क्योंकि घर का सबसे व्यस्तम एरिया बाथरूम और टायलेट के पास स्थित पैसेज का छज्जा दोपहर करीब 1.30 बजे धडाम से वाशिंग मशीन के उपर गिर गया घर के सभी लोग नहा धोकर उसी समय निकल चुके थे और बी एस पी कर्मी राम अवतार मंडावी सेकंड शिफ्ट जाने की तैयारी कर रहे थे छज्जे का मलबा वैसे ही छोड कर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जल्दबाजी मे वे ड्युटी भागे किसी जिम्मेदार को जानकारी भी नही दे पाए बताते है कि कुछ ही सेकेंड पहले उनका आठ वर्षीय पुत्र बाथरूम के एरिया से लघुशंका कर के निकला अगर उसी वक्त छज्जा गिर जाता तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता जो की टल गया छज्जे का आकार इतना बड़ा था की अगर उसकी चपेट मे घर का कोई सदस्य आ जाता तो निश्चित ही उसकी जान जा सकती थी आए दिन छज्जा गिरने की घटना टाउनशिप के लगभग सभी सेक्टरों मे आम हो चुकी है लेकिन बी एस पी प्रबंधन कोई ठोस निर्णय नही ले रहा है कर्मियों के परिवार सुरक्षा के अभाव मे जान हथेली पर ले कर क्वाटर मे निवास कर रहे हैं।

बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जल्दबाजी में रेल मिल कर्मी राम अवतार मंडावी छज्जे के मलबे को वैसे ही छोड़ सेकंड शिफ्ट ड्यूटी पंहुच गये कल शनिवार आज रविवार हो गया अभी तक कोई सुध लेने नही आया अगर उसी स्थान से आगे का प्लास्टर गिर जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसा संवेदनहीन हो गया है बी एस पी का नगर सेवा विभाग,नाम सेवा है कुछ साल पूर्व ही इसका नाम नगर सेवा विभाग किया गया था पहले नगर प्रशासन विभाग के नाम से जाना जाता था कर्मचारियों का कहना है कि बेहतर होगा कि इसका नामकरण नगर शिकायत विभाग कर दिया जाए क्योंकि शिकायतों का अंबार लगा है और ठोस कोई निराकरण हो नही रहा है केवल थूक पालिश से कब तक काम चलेगा, जवाबदारी और जवाबदेही की स्थिति लगभग खत्म हो चुकी है आप सौभाग्यशाली हो जब तक आपके घर कोई छज्जा नही गिरता है।

Exit mobile version