Thursday, January 15, 2026

बाल बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल….

मंत्री की कार चिरमिरी छठ घाट के पास ट्रक से टकराई, जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे श्याम बिहारी जायसवाल…

चिरमिरी : चिरमिरी छठ घाट के पास मंगलम होटल के समीप आयोजित अपने जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सड़क हादसे के शिकार हो गए, उनकी कार अनियंत्रित होकर गुजर रहे एक ट्रक से भीड़ गई। घटना के बाद मौके पर अपराध तफरी का माहौल बन गया। जिससे सड़क हादसे में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।

मंत्री जायसवाल अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चिरमिरी जा रहे थे, तभी यह अप्रत्याशित घटना घटित हुई। हादसे की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और समर्थक बड़ी संख्या में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

जन्मदिन जैसे खास दिन पर हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि मंत्री के सुरक्षित रहने की खबर से समर्थकों और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली। मंत्री जायसवाल हादसे के बाद बिना विचलित हुए अपने निर्धारित दौरे पर आगे बढ़ गए।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें