यतेंद्र जीत सिंह “छोटू” खैरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेक पहल स्वच्छता अभियान के तहत लोगों में जागरूकता आई है और आमजन पर्यावरण संतुलन के प्रति सजग हुये हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय कुलपति प्रो.(डाॅ.) लवली शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस पहल से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने की बात कही साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की उपलब्धियों से भी अवगत कराया। देशहित में उनके कार्यों को लेकर कुलपति महोदया ने अपने विचार प्रकट किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस नेक पहल को आगे बढ़ाने के लिये विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का शपथ लिया।
इस दौरान एनएसएस प्रभारी डाॅ. दिवाकर कश्यप ने सभी को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रभारी कुलसचिव डाॅ. सौमित्र तिवारी, अधिष्ठाता संगीत संकाय प्रो.डाॅ. नमन दत्त, अधिष्ठाता छात्रकल्याण डाॅ. देवमाईत मिंज सहित प्राध्यापकगण व विद्यार्थी-शोधार्थीगण उपस्थित रहे।
