पांच दिवसीय ध्यान योग साधना शिविर सम्पन्न

भिलाई : निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में पांच दिवसीय ध्यान योग साधना शिविर दिनांक 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित की गई। प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व परख वक्ता पूज्य संत श्री अमोही साहेब जी कबीर निर्णय मंदिर बुरहानपुर म प्र से पांच दिनों तक उपस्थित रहे। इनके साथ ही अमोही साहेब, निकटेश्वर साहेब, फनेंद्र साहेब, लखन साहेब, शिवलाल साहेब, विजय रत्न साहेब, अंतराम साहेब, रमण शास्त्री साहेब, साध्वी विजय लक्ष्मी साहेब विशेष रूप से उपस्थित रहे।


समस्त साधु संतों ने ध्यान योग के माध्यम से अपने जीवन को रोग मुक्त करने, संत कबीरजी के बताए मार्ग पर चलने, जीवन को परमार्थ में लाने के लिए बताए।
इस कार्यक्रम में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी सत्संग और ध्यान योग शिविर में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के ट्रस्टी और प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में फकीर राम, गौकरण लाल, आत्मा राम साहू, डा हीरालाल साहू , खिलावन प्रसाद, प्रेमादास, डॉ दीनदयाल साहू, रामाधार साहू, विनोद कुमार, उर्मिला साहू, लाल जी साहू, अशोक साहू, दलजीत साहू का योगदान रहा।

पांच दिनों तक लगातार अपनी उपस्थिति देने वाले भक्तों में वेद प्रकाश साहू, लक्ष्मी साहू, प्रगति साहू, कृपा राम, शिवपाल, रामकली वर्मा, प्रेमलता, उत्तम वर्मा, निर्मला वर्मा, सुभद्रा, किरण वर्मा , संत कुमारी, मेनका, दिलेश्वरी, बीरबल, केशव राम रहे। इसके साथ ही दूर दूर से प्रतिदिन सत्संग प्रेमी कबीर पंथी भी उपस्थित रहे। प्रतिदिन भजन संध्या के कार्यक्रमों में डॉली साहू और अन्य कलाकारों ने समा बांधा।

Exit mobile version