Thursday, January 15, 2026

पशु फूड प्रोडक्ट की एनओसी लेकर कर चला रहे हैं अवैध रूप से कोयला निर्माण करने की कंपनी।

जिला प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर चला रहे हैं। कंपनी साथ ही प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष का भी भारी मात्रा में भंडारण करके रखे है।

लकड़ी ठेकेदार से खरीद रहे हैं भारी मात्रा में अवैध लकड़ी

दुर्ग। मनरेगा के अंतर्गत बने कच्ची सड़क और मैदान पर अवैध तरीके से भारी मात्रा में पेड़ों के छिलके डंप कर रखे है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित

निकुम:- अर्जुंदा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरी (द) के आश्रित ग्राम देवसरा में बिना ग्राम पंचायत के एन ओ सी के अवैध रूप से कोयला निर्माण करने की फैक्ट्री चला रहे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री पशु फूड प्रोडक्ट बनाने के नाम से पंचायत के द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगे थे। किंतु अभी यहां पर अवैध रूप से कोयल बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रहा है। ग्रामीण बहुत ही ज्यादा आक्रोशित है।

जिला प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर चला रहे हैं। कंपनी साथ ही प्रतिबंधित अर्जुन वृक्ष का भी भारी मात्रा में भंडारण करके रखे है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री के संचालन के लिए ग्राम पंचायत देवरी (द) के द्वारा किसी भी प्रकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। फैक्ट्री मालिक अभी तक डायवर्सन एवं बिजली कनेक्शन के लिए ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगे हैं। और उनको दिया गया है। और उसी को दिखाकर फैक्ट्री मालिक अनापत्ति दिया है करके दिखता है। जबकि उनके पास फैक्ट्री संचालक का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है। इसके साथ-साथ ग्रामीणों के द्वारा यह भी जानकारी दिया गया कि इस फैक्ट्री में प्रतिबंध वृक्ष अर्जुन के भारी मात्रा में लकड़ी का भंडारण करके रखा गया है। जबकि यहां जो प्रोडक्ट बनता है। वह जंगल से मिलने वाले अपशिष्ट पत्तों एवं पेड़ों के छिलके से बनाना है। और यह फैक्ट्री वाले जिला प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर अवैध रूप से संचालन कर रहे हैं।

लकड़ी ठेकेदार से खरीद रहे हैं भारी मात्रा में अवैध लकड़ी ग्रामीणों के द्वारा यह भी जानकारी दिया गया कि आसपास के लकड़ी ठेकेदारों से फैक्ट्री मालिक अर्जुन वृक्ष, बाबुल के साथ-साथ और अन्य वृक्ष खरीद कर भारी मात्रा में भंडारण करके रखे हुए हैं।

मनरेगा के अंतर्गत बने कच्ची सड़क और मैदान पर अवैध तरीके से भारी मात्रा में पेड़ों के छिलके डंप कर रखे है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित देवसर निवासी ग्रामीण जन ग्राम में मीटिंग कर एकत्रित होकर फैक्ट्री के पास पहुंचकर अवैध रूप से भारी मात्रा में भंडारण किए हुए छिलके को हटाने के लिए कहे साथ ही मनरेगा के द्वारा बने अवैध रूप से अतिक्रमण को तत्काल हटाने की बात कहे तथा भारी आक्रोशित नजर आए । इस गतिविधि में पूरे ग्रामीण उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें