रायपुर: परिवहन विभाग के 160 कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इसमें आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक और निरीक्षकों के नाम शामिल है। राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) के निर्देश पर अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा सोमवार को इसका आदेश जारी किया गया है।
यह सभी परिवहन विभाग के सभी 16 चेकपोस्ट, 7 उड़नदस्ता और परिवहन विभाग कार्यालय में पदस्थ थे। इन सभी का रोटेशन के आधार पर तबादला किया गया है। साथ ही सभी को तत्काल नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।
