कवर्धा। नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर वीर सावरकर भवन में आयोजित कन्या पूजन सह भोज कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सहभागिता की। उन्होंने माँ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं की आरती कर पूजन किया और स्वयं भोजन परोसकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक बोहरा ने पूरे प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

विधायक बोहरा ने कहा, “नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना के साथ कन्या पूजन शक्ति, पवित्रता और नई ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। आज माँ महागौरी की आराधना कर उनके चरणों में नमन करती हूँ और प्रार्थना है कि वे सबको आत्मिक शांति, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करें।”
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।





