नवरात्रि महोत्सव के सप्तमी दिन – माता रानी के दर्शन और ड्रैगन थीम पंडाल में उत्सव

भिलाई। नवरात्रि महोत्सव के सप्तमी दिन युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्त परिवार सहित पंडाल पहुँचे और पूजा-अर्चना में हिस्सा लेकर आस्था और भक्ति में लीन रहे।

इस वर्ष पंडाल की “ड्रैगन” थीम ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पंडाल की रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की सजावट और भव्य श्रृंगार से सुसज्जित माँ दुर्गा की 13 फीट ऊँची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पंडाल के बीचों-बीच बैठा विशाल ड्रैगन और उसके चारों ओर की कलात्मक सजावट ने पूरे वातावरण को दिव्यता और भव्यता से भर दिया।

इस शुभ अवसर पर योगेश दत्त मिश्रा(श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष, छत्तीसगढ़), रिकेश सेन (वैशाली नगर विधायक) और पुरुषोत्तम देवांगन (भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष) विशेष रूप से पंडाल पहुँचे। उन्होंने माता रानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन की सराहना करते हुए समिति और आयोजकों को बधाई दी।

भक्तों की सुविधा के लिए पंडाल में मेले, झूले और भोजन स्टॉल की व्यवस्था की गई, जिससे परिवार सहित सभी श्रद्धालु आराम से माता रानी के दर्शन कर सकें। युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने नगरवासियों से आग्रह किया कि वे इस अद्वितीय आयोजन का हिस्सा बनें और माता के आशीर्वाद से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करें।

Exit mobile version