Thursday, January 15, 2026

नक्सलियों के नापाक मंसूबों को बड़ा झटका……

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र के जंगल-पहाड़ियों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जिला बल और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की इस गुप्त हथियार निर्माण इकाई का खुलासा किया। फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार, बारूद और निर्माण उपकरण बरामद किए गए हैं, जिससे नक्सलियों के नापाक मंसूबों को बड़ा झटका लगा है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्राम कोईमेंटा के आसपास के जंगल में जवानों ने गहन तलाशी ली, जहां नक्सलियों की हथियार और विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का पता चला। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस फैक्ट्री को पूरी तरह नष्ट कर दिया। बरामद सामान में वर्टिकल मिलिंग मशीन, बेंच वाइस, बीजीएल लांचर, बीजीएल शेल, हैंड ग्राइंडर मशीन, सोलर बैटरी, डायरेक्शनल आईईडी पाइप्स, मेटल मोल्डिंग पॉट्स, आयरन स्क्रैप्स और कई अन्य उपकरण शामिल हैं।

बरामद सामान की सूची:-

  • वर्टिकल मिलिंग मशीन: 01
  • बेंच वाइस: 03
  • बीजीएल लांचर (बड़ा): 02
  • बीजीएल शेल (खाली): 12
  • बीजीएल हेड्स: 94
  • हैंड ग्राइंडर मशीन: 01
  • लकड़ी के राइफल बट: 06
  • भरमार ट्रिगर मैकेनिज्म: 02 (एक पिस्टल ग्रिप सहित)
  • सोलर बैटरी: 04
  • बोरवेल ड्रिलिंग बिट (10 फीट): 01
  • गैस कटर हेड्स: 02
  • डायरेक्शनल आईईडी पाइप्स: 03
  • मेटल मोल्डिंग पॉट्स: 06
  • स्टील वाटर पॉट्स: 02
  • एल्युमिनियम पॉट: 01
  • आयरन कटर व्हील्स: 06
  • टैपिंग रॉड: 01
  • आयरन स्टैंड: 01
  • स्टील पाइप पीस (BGL हेतु): 80
  • आयरन स्क्रैप्स: बड़ी मात्रा

यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की सतर्कता और प्रभावी रणनीति का परिचय देती है। इस ऑपरेशन ने न केवल नक्सलियों की हथियार निर्माण क्षमता को कमजोर किया है, बल्कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें