दोस्त की जान बचाने बदमाश से भिड़ गया युवक, चाकू मारकर हत्या

दुर्ग। जिले में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते लड़की के भाई के दोस्त की हत्या कर दी। मामला खुर्शीपार थाना का है जहां एक सिरफिरा आशिक लड़की से मिलने दीवार कूदकर घर के अंदर घुस जाता है। मामले के बाद लड़की के भाई ने जब युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई, तो गुस्साए युवक ने देर रात पहुंचकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने आया दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुरेंद्र महानंद, योगेंद्र की चचेरी बहन से एकतरफा प्रेम करता था। इसी कारण कुछ महीने पहले वह दीवार फांदकर योगेंद्र के घर में घुस गया था। इस पर योगेंद्र के परिजनों ने उसके खिलाफ खुर्शीपार थाने में अपराध दर्ज कराया था। तभी से सुरेंद्र और योगेंद्र के बीच रंजिश चल रही थी। बीती रात लगभग 11:30 बजे कामेश राव और योगेंद्र सिंह बस्ती में बैठे हुए थे। तभी अचानक वहां पहुंचे आरोपी ने योगेंद्र से बहस शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए कामेश को आरोपी ने चाकू से गोद डाला। इस दौरान योगेंद्र पर भी हमला किया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल कामेश को स्थानीय लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version