हुक्का और तम्बाकू युक्त फ्लेवर सामाग्री के साथ पकड़ाया दुकानदार व तीन ग्राहक
हुक्का और फ्लेवर किराये पर देने व बेचने का कर रहे थे व्यवसाय
आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया।
थाना सुपेला। मूखबीर की सूचना पर चौहान स्टेट रौक एण्ड रोल फस्ट फलोर मौर्या टाकिज के पास सुपेला के दुकानदार राजकुमार मुगम को आम ग्राहक को अपने दुकान मे टेबल , कुर्सी मे बैठाकर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने की सूचना पर सुपेला पुलिस द्वारा रेड किया गया।
पुलिस को आते देख हुक्का पीने वाले कुछ लड़के भाग गये कुछ लडके हुक्का पी रहे थे जो नाम पता पुछने पर अपना नाम 1.अमित खत्री पिता मुरली खत्री उम्र 19 साल पता वार्ड क्रमांक 24 सिंधी कालोनी सत्यम बेकरी गली थाना मोहन नगर दुर्ग 2.निशांत नायक पिता योगेश नायक उम्र 25 साल निवासी प्रेम सागर चौक वार्ड 06 बैगापारा दुर्ग 3.श्रेयांश चंद्राकर पिता रवि शंकर चंद्राकर उम्र 24 साल निवासी प्रेम सागर चौक वार्ड 06 बैगापारा दुर्ग का रहने वाले बताये तथा मौके अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करने वाले एवं हुक्का से संबंधित तंबाकू युक्त सामग्री बिक्री करने वाले से सन ऊर्फ राजकुमार मुगम पिता आर मुगम उम्र 32 साल निवासी बालाजी नगर वार्ड 30 राम मंदिर के पीछे थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग के कब्जे से हुक्का पाट बडा 02 नग, हुक्का पाट छोटा 02 नग कुल 04 नग कीमती करीबन 5000 रू, तीन डिब्बा विभिन्न पैकेटो में मिक्स हुक्का, सिल्वार क्वोईल पेपर 03 नग, करीबन आधा कीलो लकडी कोयला कीमती करीबन 4000रू, कुल जुमला कीमती 9,000 रू को अपने दुकान से निकालकर पेश जप्त किया आरोपीगणो के विरूध्द अपराध क्रमांक 1199/2025 धारा 21(क), 21(ख), 4(क), सिगरेट तंबाकू अन्य उत्पादन अधिनियम 2003 कायम कर आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, उनि चितराम ठाकुर, सउनि अमरदास गंगेले, आर. धरमेंन्द्र शुर्यवंशी, आर. चा. बंसंत मढऋरिया, का विशेष योगदान रहा।
