दुर्ग: दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसाली,पुरैना व मरोदा के विभिन्न स्थलों—जगदम्बा चौक, जागृति चौक, कार्तिक चौक, शिव मंदिर चौक एवं डाक बंगला चौक—स्थित दुर्गा पंडालों में पहुँचकर माँ जगतजननी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की।
साथ ही आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण किया और प्रसाद ग्रहण किया|
अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा –नवरात्रि शक्ति और साधना का पर्व है। माँ दुर्गा की उपासना से हमें जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और सच्चाई पर चलने की प्रेरणा मिलती है। यह पर्व सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। आइए हम सब मिलकर माँ दुर्गा से यह प्रार्थना करें कि हमारे क्षेत्र और प्रदेश में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा बना रहे।
मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल अनुपम साहू, पार्षद विधि यादव मनीष यादव धर्मेन्द्र भगत सीमा साहू रमा साहू शीला नारखड़े सविता धवंस सुन्दा चंद्राकर, शैलेंद्र साहू शैलेंद्र शेंडे सोनू राम सिंह,अजीत चौधरी राजू राम राकेश त्रिपाठी विक्की सोनी एम.लक्ष्मण राव जी, डी. साईं जी, कृष्णाराव जी, कनकेश्वर राव , श्रीनिवास रेड्डी, सी.एच.वैकुंठ राव , वेंकट रमणा प राजू राम नरेन्द्र निर्मल बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
