Thursday, January 15, 2026

दादा-दादी नाना-नानी पार्क में गूंजी ‘रघुपति राघव राजा राम’ सर्वधर्म प्रार्थना के साथ छत्तीसगढ़ की प्रथम रोवर-रेंजर प्री जंबूरी का भव्य समापन

जंबूरी राष्ट्रीय एकता की भावना को दृढ़ करता है: अलका बाघमार

दुर्ग। ‘सशक्त युवा विकसित भारतसी थीम पर भारत स्काउट एवं गाइड, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम रोवर रेंजर प्री जंबूरी का समापन आज अत्यंत गरिमामय, प्रेरणादायक और सांस्कृतिक वातावरण में संपन्न हुआ। दादा-दादी नाना-नानी पार्क में आयोजित समापन समारोह में जंबूरी के विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षक शिक्षकों ने स्काउट मूल्यों के अनुरूप सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन कर सर्वधर्म समभाव की भावना को आत्मसात करने का सार्थक प्रयास किया। ‘रघुपति राघव राजा राम’ की सामूहिक प्रस्तुति से पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के भाव से ओतप्रोत हो गया।

छत्तीसगढ़ की प्रथम रोवर- रेंजर प्री जंबूरी के इस आयोजन की शुरुआत पहले दिन केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जहां प्री जंबूरी बुकलेट का विमोचन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी डिविजनल कमिश्नर श्री रविंद्र कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विकसित युवा ही विकसित भारत की मजबूत नींव होते हैं और स्काउट गाइड आंदोलन युवाओं में सेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करता है।

दूसरे दिन थगड़ा बांध में कैंप क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें टेंट पिचिंग, गांठें, प्राथमिक कैंप व्यवस्था एवं बी.पी. सिक्स एक्सरसाइज का अभ्यास कराया गया। “जय जंबूरी”, ‘भारत माता की जय’ और ‘देश की रक्षा हम करेंगे’ जैसे नारों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। प्रतिभागियों ने अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास के साथ गतिविधियों में भाग लिया।

इस पूरे जंबूरी आयोजन में प्रशिक्षक दल के रूप में संजीव कुमार वर्मा (ASOC-Scout), अजय कुमार यादव, प्रभु शंकर, अनुराग चौरसिया, तिजराम चौहान, दानी दास गिरिया, दीपा सर्राफ, रविंदर पाल सेहमी, सोसन लकड़ा, कंचन गुप्ता, अमिता चौधरी, इंदु रानी खाखा, नूपुर मिश्रा, डॉ. सतीश गोठरवाल, शिवराज सिंह राजपूत, डॉ. राखी श्रीवास्तव, रचना पाल एवं डॉ. अजय आर्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन की सफलता में उपायुक्त डिविजनल कमिश्नर श्रीमती पी.बी.एस. उषा, डिप्टी डिविजनल कमिश्नर श्री रविंद्र कुमार, डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर श्री एस.आर. कुजूर, डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर श्रीमती ग्लोरिया मिंज, वेन्यू डायरेक्टर एवं जिला आयुक्त श्री उमा शंकर मिश्रा, ASOC (स्काउट) श्री संजीव कुमार वर्मा तथा ASOC (गाइड) श्री रविंद्र पाल सेहमी सहित संपूर्ण ऑर्गेनाइजिंग कमेटी, वेन्यू टीम, क्वार्टर मास्टर एवं सहयोगी स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

समापन समारोह में दुर्ग नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती अलका बाघमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में महापौर अलका बाघमार, सुनीता बोहरा, डॉ. अजय आर्य, कमल सोनी, नगर निगम परिषद के प्रभारी चंद्राकर एवं SOC संजीव कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत संजीव कुमार वर्मा, दानी दास गिरिया एवं दीपा सर्राफ द्वारा पौधा भेंट कर एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर किया गया।

महापौर अलका बाघमार ने जंबूरी में शामिल विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया, कैंप क्राफ्ट एवं गतिविधियों की जानकारी ली और उन्हें स्काउट के मूल मंतव्य,सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति उत्तरदायित्व से जुड़े रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा वही है जो हमें केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए जीना सिखाती है। आज के ध्वजारोहण कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के सहायक आयुक्त विवेक चौहान भी उपस्थित हुए। उन्होंने छात्रों को बी प्रिपेयर के संदेश को जीवन में अपने के लिए कहा। हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावशाली संचालन डॉ. अजय आर्य ने किया। उन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा- काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए। यहां ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िंदगी जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए।

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने जंबूरी को अनुशासन, सेवा, नेतृत्व, राष्ट्रप्रेम और सर्वधर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत बताते हुए इसे अपने जीवन का एक स्मरणीय और प्रेरक अनुभव बताया। इस प्रकार छत्तीसगढ़ की प्रथम रोवर रेंजर प्री जंबूरी का समापन सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण के सशक्त संदेश के साथ भव्यता से संपन्न हुआ।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें