Saturday, January 17, 2026

दस हजार रुपए की उधारी को लेकर हुआ वाद विवाद व अपमानजनक बातो से उत्पन्न रंजिश बनी हत्या की वजह

शिक्षक दम्पत्ति पति-पत्नी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है, आरोपी पुलिस गिरफ्त में,

गंभीर धाराओं में आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जाएगा ज्यूडिशियल रिमांड पर*

यतेंद्र जीत सिंह “छोटू” खैरागढ़: छुईखदान ब्लाक के रोड अतरिया में शुक्रवार की सुबह सुबह हुई दिलदहला देने वाली घटना ने गांव वालों को झकझोर कर रख दिया है।। शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 के सुबह लगभग 06.30 बजे ग्राम रोड अतरिया के ग्रामीण द्वारा पुलिस को मोबाईल फोन से सूचना दिया कि गांव के बाबू लाल सोरी और उसकी पत्नी का कोई अज्ञात व्यक्ति हत्या कर दिया है,सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुचने पर प्रार्थी दिनेश जंघेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि शुक्रवार 10 अक्टूबर के सुबह 05.00 बजे बाबूलाल सोरी के घर का लाईट बंद था एवं उसका कुत्ता जोर-जोर से भौक रहा था।।

घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का लाईट भी बंद था, जिसकी सूचना मिलने पर बाबूलाल के घर पहुचे तो घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद था।। परदा तरफ से झाककर देखा गया ,तो कुलर के पास एक व्यक्ति खडा दिखा,जो हम लोगो ने उसे देखकर पहचान लिये,वह गांव का भगवती मरकाम था।। जो हमें देखकर खेत तरफ भागने लगा तो उसे दौडाकर पकडे और मृतक के घर के दरवाजा को धक्का देकर अंदर गए।। तो देखे आंगन में सुन्ती बाई की लाश चित हालत में पडी थी व उसके सिर में गंभीर चोट थी एवं बाबूलाल कोठा बरामदा जहा मो0सा0 रखने का स्थान है,चित हालत में गिरा पडा था और उसके भी सिर में गंभीर चोट थी।।

दोनो की मृत्यु हो चुकी थी, कि प्रार्थी दिनेश जंघेल की रिपोर्ट पर मौके में धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया और जाकर विवेचना प्रारंभ किया गया।। संदेही भगवती मरकाम से पुलिस के व्दारा बारिकी से पूछताछ करने पर अपराध कबूल करते हुए बताया कि गांव का बाबू लाल सोरी जो पेशे से शिक्षक है और आरोपी द्वारा बाबूलाल सोरी से 10,000 रू. उधार लिया था।। जिसे नही दे सकने पर वाद विवाद और अपमान जनक बाते आरोपी को बोलता था ।। इसी रंजीश को लेकर शुक्रवार 10 अक्टूबर को बाबूलाल सोरी और उसकी पत्नी सुन्ती ही घर में थे उनके बच्चे नही थे,तो मौका पाकर बाबूलाल सोरी को मारने के ईरादे से सुबह 04.00 बजे खेत तरफ से जाकर बाड़ी का परदा कुदकर बाडी तरफ से घर घुसा और सीढी से छत में जाकर बिजली तार को खिचकर लाईट बंद किया छत में रखे लकडी पाटी का टुकड़ा उठाकर बाबूलाल सोरी का उसी के घर पर छिपकर इंतजार कर रहा था।।

तो पहले उसकी पत्नी कमरे से बाहर निकली और आंगन में थी,जो इसे देखकर चिल्लाई तो पहले सुन्ती बाई को सिर में 04-05 बार लकडी पाटी के टुकडा से मारा उसी बीच बाबूलाल सोरी कमरे से बाहर निकला जो मुझे मारने वाईपर के पाईप लेकर आया एक बार मुझे मारा तो मै उसको धक्का दिया।। तो बाबूलाल बरामदे में रखे मो0सा0 से टकराकर जमीन में गिर गया,तो उसके भी सिर में 04-05 बार लकडी पाटी से मारकर हत्या कर दिया।।आरोपी को थाना गंडई में पंजीबद्ध अपराध 356/2025 धारा 103(1) बीएनएस में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जा रहा है ।।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें