दनिया पुल में गिरने से गंडई नगरीय निकाय के इंजीनियर की मौत

सकरा पुल बना काल,कब तक ऐसे ही मौत का मंजर देखते रहेंगी शासन प्रशासन,

खैरागढ़/गंडई(यतेंद्र जीत सिंह”छोटू”) : नगर पंचायत गंडई में पदस्थ इंजीनियर लोकेश शर्मा पिता कृष्णा गोपाल शर्मा उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी रायपुर का बीते सोमवार की शाम 5 बजे गंडई – धमधा मार्ग पर स्थित दनिया पुल में गिरने से मौत हो गई. मृतक मुलत: विदिशा (मध्य प्रदेश) के निवासी थे ।। जानकारी अनुसार मृतक नवरात्रि उपवास था,घर में कन्या भोज के लिए गंडई ऑफिस से ड्यूटी कर रायपुर जाने के लिए अपने मोटर सायकल से निकला हुआ था और।‌मात्र दस किमी ही पहुंचा था, की दनिया पुल में अनबैलेंस होकर गिर गया।। जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई ।

ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।। जिसे गंडई नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया ।।जिसका मंगलवार को पीएम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा।। मामले की जानकारी होते ही गंडई पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तप्तीश में लग गई है ।।


ग्रामीणों एवं कांग्रेसियों ने शव रख कर शासन प्रशासन की लगाए मुर्दाबाद के नारे,
दनिया पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने काफी लम्बे अरसे से की जा रही है ।। जानकारी अनुसार पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन बीते वर्ष हो चुका था।। कार्य प्रारंभ भी हो गया था।। लेकिन कुछ व्यक्ति विशेष ने कार्य पर आपत्ति किया था। जिसकी वजह से पुल निर्माण कार्य ज्यो का त्यों रुका हुआ है।।


इस पुल का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी है,
पुल की ऊंचाई छोटी होने की वजह से कम बारिस में ही पानी पुल से उपर हो जाता है और इस पुल में यह पहला मामला नहीं है,ऐसे ही कई मामले हो चुके हैं, इसके बावजूद पुल निर्माण कार्य में विलम्भ का होना और कइयों की जिंदगी लेने के इंतजार में बने रहना कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।। घटना के विरोध में ग्रामीणों एवं कांग्रेसियों ने शासन प्रशासन के मुर्दाबाद लगाते हुए घंटों तक शव को रोका रहा।। समाचार लिखे जाने तक शव घटना स्थल पर ही रखा हुआ था। जिसके विरोध में गंडई – धमधा मार्ग अवरुद्ध रहा।। राहगीरों व वाहनों को रूट बदल कर गंतव्य स्थान पर जाना पड़ा।।

Exit mobile version