Friday, January 16, 2026

“ड्रग-स्टेरॉइड से दूर रहकर मेहनत और अनुशासित जीवनशैली से सफलता प्राप्त करें खिलाड़ी- डॉ. आकांक्षा साहू”सीएसवीटीयू एकीकृत राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएसवीटीयू एकीकृत राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आकांक्षा साहू स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एम्स रायपुर रही जो प्रदेश में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से वनांचल – ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं, महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान “निजात” और सामाजिक सेवा के उल्लेखनीय कार्यों के लिए जानी जाती हैं वे अनेक राजकीय व राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित है तथा युवा पीढ़ी की प्रेरणास्रोत हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. चंचलदीप कौर प्राचार्य केवीआईपी रायपुर ने की, अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. यशस्वी साहू व डॉ. डी.एन. देवांगन प्राचार्य केवीआईटी रायपुर रहे। प्रतियोगिता के शुभारंभ दिवस पर आज प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों की 12 पुरुष तथा 8 महिला टीमें इसमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ की।

मुख्य अतिथि डॉ. आकांक्षा साहू खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा –
“खेल हमारे व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण करते हैं। केवल कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही आपको सफलता दिला सकता है। कभी भी नशा, ड्रग्स या स्टेरॉइड का प्रयोग न करें—यह प्रतिभा को नष्ट करता है।

खेल, तकनीक और स्वास्थ्य—ये तीनों ही आधुनिक समाज की आधारशिला हैं। बास्केटबॉल जैसे तेज़ और तकनीकी खेल में जिस फुर्ती, सामंजस्य, निर्णय क्षमता और संतुलन की आवश्यकता होती है, वही विशेषताएँ तकनीकी शिक्षा में नवाचार और चिकित्सा जगत में जीवनरक्षक निर्णयों को जन्म देती हैं। युवाओं को इन तीनों क्षेत्रों का समन्वय अपनाना चाहिए, जिससे उनका व्यक्तित्व और भी प्रभावशाली बनता है।

जीवन की सार्थकता तभी है जब हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, क्योंकि संवेदनशील होकर दूसरों के चेहरे पर मुस्कान बाँटना हमें बेहतर इंसान बनाता है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए जीवन में कुछ भी बनने से ज्यादा कठिन है मानवीय संवेदनाओं से भरा इंसान बनना।”
उनके संबोधन ने खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया।

कार्यक्रम के मेजबान कृष्णा विकास इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च महाविद्यालय रायपुर से वाइस प्रिंसिपल डॉ. संदीप सोनकर, वरिष्ठ प्रबंधक रजनीश नायर, प्रोफेसर इंचार्ज खेल शंकर नागराजन व लिलिमा बघेल प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक से. नि. लेफ्टिनेंट के.पी. यादव (वरिष्ठ खेल अधिकारी) व वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव चयनकर्ता द्वय—भारतीय टीम के खिलाड़ी किरनपाल सिंह और विनय जनबंधु (एनआईएस कोच), अम्पायर व रेफरी सहित प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग–फार्मेसी–पॉलीटेक्निक संस्थानों के प्रोफेसर इंचार्ज खेल व खेल अधिकारी एम एन बेग, ओंकार जायसवाल, गजेन्द्र साहू सहित खिलाड़ी और दर्शकों की बड़ी संख्या उपस्थिति रही।

सीएसवीटीयू द्वारा आयोजित यह एकीकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता न केवल तकनीकी शिक्षा संस्थानों के बीच खेल भावना को मजबूत करती है, बल्कि युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और प्रतियोगिता के अगले दौर को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें