डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने भगवान गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल छठ घाट का किया निरीक्षण।

सूरजपुर। गणेश उत्सव के समापन अवसर पर होने वाले भगवान गणेश जी के विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। गुरूवार, 04 सितम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने भगवान गणेश जी के प्रतिमा विसर्जन स्थल सूरजपुर के रेड नदी छठ घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, होमगार्ड के प्रशिक्षित तैराकों की तैनाती, अस्थाई कन्ट्रोल रूम बनाने एवं विसर्जन स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। विसर्जन के दौरान भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने और इस दौरान श्रद्धालुओं की हर संभव सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर यह निरीक्षण किया गया ताकि श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में श्रद्धा और उत्साह के साथ बप्पा का विसर्जन कर सकें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो भी मौजूद रहे।

Exit mobile version