भिलाई : टूरा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा भिलाई में दशहरा पर्व पर रावण व ताड़का दहन कर वर्तमान समाज में व्याप्त दानवी प्रवृत्ति पर अपनी दृष्टिकोण बदलने का संदेश दिया गया।
छत्तीसगढ़ में पुरुष अधिकारों के लिए एक दशक से सक्रिय एवं कार्यरत राष्ट्रीय स्तर पर मान्य संस्था टूरा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा दशहरा पर्व पर 04 अक्टूबर को पंथी चौक के पास गार्डन, सेक्टर 10, भिलाई में शाम 5:30 को रावण व ताड़का के पुतलों का दहन किया गया।
परंपरागत तरीके से रावण पुतला दहन के साथ ही ताड़का पुतला दहन कर टूरा फाउंडेशन ने संदेश दिया है कि पुरुषों एवं स्त्रियों दोनों के द्वारा अपने अंदर की बुराइयों का दहन कर ही वर्तमान समाज में व्याप्त पारिवारिक विघटन को समाप्त कर खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सकता है। फाउंडेशन ने साथ में ही समाज एवं व्यवस्था को अपनी लैंगिक पूर्वाग्रह दृष्टिकोण को छोड़कर बिना किसी भेदभाव के मनुष्यिक दानवी प्रवृति का विरोध करने की अपील की है।
इस दहन अवसर पर टूरा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण कलमेघ, सचिव अर्घो बिस्वास, कोषाध्यक्ष सौरभ बैनर्जी, सदस्यगण दिनेश कुमार साहू, वेदराम कौशिक, कमल, अरुण सोनी, अभिषेक यादव व अन्य शामिल हुए।
टूरा फाउंडेशन एवं अन्य संस्था मिलकर पुरुषों के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन चलाते हैं जिसका नंबर है : 8882-498-498




