एशिया कप 2025 के 16वें मुकाबले में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम थी। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है।इस जीत के साथ भारत के चार अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज भारत के सामने बांग्लादेश की टीम थी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। भारत ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट कटा लिया।
टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
