पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद ने स्वदेशी को बताया आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र,
खैरागढ़ : जिला भाजपा कार्यालय पिपरिया (खैरागढ़) में रविवार को जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी भारत विषय पर एक विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।।कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना और जीएसटी बचत योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना रहा।।
स्वदेशी अपनाना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में पहला कदम : नेहरू निषाद
अपने सारगर्भित उद्बोधन में नेहरू निषाद ने कहा कि स्वदेशी अपनाना भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।। उन्होंने पश्चिमी देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि वे अपने उत्पादन तंत्र को प्राथमिकता देकर वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी स्थिति मजबूत करते हैं।।यदि भारत भी अपने उत्पादों, शिल्प, कारीगरी और तकनीकों को बढ़ावा देगा, तो देश हर स्तर पर समृद्ध बनेगा।। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जिसे हर गाँव, हर मोहल्ले तक पहुँचाने की आवश्यकता है।।
स्वदेशी से मिलेगा आर्थिक मज़बूती और रोज़गार के अवसर : विक्रांत सिंह
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि स्वदेशी जीवनशैली अपनाने से हमारी अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।।उन्होंने कहा कि जब देशवासी स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तो आत्मनिर्भरता केवल एक विचार नहीं, बल्कि व्यवहारिक रूप में साकार होगी।।
जीएसटी बचत से व्यापारी और उपभोक्ता दोनों होंगे लाभान्वित : घम्मन साहू
पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने जीएसटी बचत उत्सव विषय पर बोलते हुए कहा कि यह योजना न केवल व्यापारी वर्ग के लिए लाभदायक है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी आर्थिक लाभ देती है।। उन्होंने विस्तार से समझाया कि जीएसटी बिल के माध्यम से खरीदारी करने पर किस प्रकार उपभोक्ताओं को सुरक्षा और बचत दोनों प्राप्त होती है।।
भाजपा सदैव स्वदेशी व आत्मनिर्भरता की पक्षधर रही है : डॉ. बिसेसर साहू
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. बिशेसर साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में कार्य किया है।। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान को केवल सरकारी योजना न समझें, बल्कि इसे राष्ट्रभक्ति का प्रतीक मानें और जन-जन तक इसका संदेश पहुँचाएँ।।
कार्यक्रम प्रेरणादायक रहा : कोमल जंघेल
कार्यक्रम के समापन पर पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल जानकारीपूर्ण रहा बल्कि सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।। उन्होंने मुख्य वक्ता नेहरू निषाद सहित सभी मंचासीन अतिथियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।।
कार्यक्रम में रही विशेष उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर टी.के. चंदेल, आनंद सिन्हा, नीलिमा गोस्वामी, जीवन देवांगन, अनिल अग्रवाल, विनय देवांगन, शशांक ताम्रकार, नवनीत जैन, आयश सिंह, समस्त मंडल अध्यक्षगण, तथा महिला मोर्चा पदाधिकारीगण शामिल रहे।। सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल और सार्थक बनाया।।
