भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में चेम्बर प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सौजन्य भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के ऐतिहासिक निर्णय NextGenGST – GST 2.0 के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रधानमंत्री जी के नाम आभार-पत्र सौंपा।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता में भारत आज विश्व की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है और NextGenGST का यह निर्णय कर प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं संतुलित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह सुधार देश के 140 करोड़ नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ पहुँचाएगा और व्यापारियों व उद्योगपतियों, विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) के लिए राहतकारी साबित होगा।
भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा व अजय भसीन ने आगे कहा कि इस निर्णय से उत्पादन लागत में कमी आएगी, व्यापार जगत के लिए प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण और अधिक अनुकूल होगा तथा भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। यह सुधार Ease of Doing Business को मजबूती प्रदान करते हुए विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
चेम्बर ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व में भारत की कर प्रणाली निरंतर और अधिक सरल व प्रगतिशील बनेगी और भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करेगी।माननीय वित्तमंत्री से भेंट में भिलाई चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल,प्रदेश मंत्री मनोहर कृष्णानी,पवन जिंदल,विनय सिंह,दर्शन खटवानी, सुनील मिश्रा ,निरंकार सिंह व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
