छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई का प्रतिनिधि मंडल अजय भसीन के नेतृत्व में आज जिलाधीश दुर्ग अभिजीत सिंह जी मुलाकात कर निगम द्वारा थोपे जा रहे निर्यात कर के विरोध में ज्ञापन सौपा।

दुर्ग। महामंत्री अजय भसीन व उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जे पी गुप्ता जी ने बताया कि ज्ञापन में निवेदन किया है कि नगर निगम भिलाई द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में निर्यात कर अदा करने बाबत सभी उद्योग में नोटिस आया था। इस संबंध में छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई द्वारा निगम आयुक्त महोदय जी को अनैतिक निर्यात कर के विरोध में आवेदन प्रस्तुत किया था। पूरे तर्क के साथ हमने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था।

आवेदन स्वीकार कर आयुक्त महोदय द्वारा निर्यात कर न लेने के विषय पर हमें मंत्रालय व संबंधित विभाग प्रभारी से मिलकर कर मुक्ति प्रयास का सुझाव दिया था। चेम्बर द्वारा उन्हें अवगत कराया गया था कि जी एस टी कर प्रारंभ होने के बाद निर्यात कर का कोई औचित्य नही है।ऐसे समाप्त किया जाए । लेकिन पुनः निगम आयुक्त द्वारा सभी उद्योगो में निर्यात कर पटाने का दबाव डाला जा रहा है जो अनैतिक है।

ज्ञापन में निवेदन करते है कि निर्यात कर समाप्त किया जाय ताकि व्यपारियो पर अतिरिक्त बोझ न आये। जिलाधीश श्री अभिजीत सिंह जी ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग तक ज्ञापन भेजकर व्यपारियो की इस समस्या का उचित हल निकाला जाएगा। ज्ञापन प्रेषित करते जे पी गुप्ता,विनोद सोनी,अनुपम पांडे,मनोहर कृष्णानी,सुनील मिश्रा,विवेक मिश्रा जी उपस्थित थे।

Exit mobile version