आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,
खैरागढ़ : नवरात्रि पर्व के मद्देनजर दुर्गा पंडालों में असामाजिक तत्वों पर नज़र रखते हुए, खैरागढ़ पुलिस ने एक युवक को चाकू लहराते हुए गिरफ्तार किया है।। आरोपी पिपरिया स्कूल भवन के पास आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा था।।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया आरोपी की पहचान जितेन्द्र वर्मा (उम्र 21 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 01, पिपरिया, खैरागढ़ के रूप में हुई।। तलाशी में उसके पास से लोहे का बड़ा चाकू बरामद हुआ, जिसके संबंध में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 457/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।।
