नक्सली दंपत्ति के पास से ऑटोमैटिक रिवॉल्वर जब्त…
रायपुर । चंगोराभाठा में पकड़े गए नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक रिवाल्वर मिलने की खबर है। खबर विश्वस्त सूत्रों के हवाले से है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पकड़े गए नक्सली शहर में शहरी नेटवर्क संचालित कर रहे थे ।
पकड़े गए पुरुष व महिला नक्सली मूल रूप से बीजापुर के गंगालूर इलाके के निवासी हैं। जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और कमला कुरसम (27) को SIA ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने महिला नक्सली कमला कुरसम को न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल भेज दिया गया है।
पुरुष नक्सली जग्गू उर्फ रमेश कुरसम पुलिस रिमांड पर है। SIA ने उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। SIA जग्गू से शहरी नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि डीडी नगर थाना में UNPA अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया है।




