रायपुर। 5 लाख गायों की मौत एवं तस्करी के मामले को जनता तक पहुंचाने कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 1 अक्टूबर को पत्रकार वार्ता करेगी। सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिले के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों के साथ पत्रकार वार्ता लेंगे।
राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पौने दो साल में लगभग 5 लाख से ज्यादा गौ-वंश की तस्करी एवं मौतें हो गयी है। गांवों व शहरों में पशुओं की संख्या लगभग 40 फीसदी तक घट गयी है। गायों की तस्करी कर उसे यू.पी., महाराष्ट्र के स्लाटर हाउस तक पहुंचा दिया गया है। गौठान योजना को बंद किये जाने से गौ-वंशों का खुले में घूमने के कारण सड़क दुर्घटना से तथा दाना-पानी के अभाव में भूख से मौतें हो रही है।
सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
