खैरागढ़ : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित सेवा पर्व कार्यक्रम में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा शामिल हुई।। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल ने की।।
भारत सरकार के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेवा पर्व 2025 के तहत “विकसित भारत के रंग, कला के संग” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आयोजित चित्रकला कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।। कार्यशाला में निर्णायक के रूप में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग के सहायक प्राध्यापक संदीप किंडो, अतिथि व्याख्याता चंदन डेकाटे एवं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रवि पैकरा उपस्थित थे।।
जिन्होंने प्रतिभागी बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की जांच की।। कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला में विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो (डॉ) लवली शर्मा ने कहा कि आज के युवा इतने सशक्त हैं,कि उन्हें हम जागरूक करें और दिशा निर्देश दें तो ऐसा कोई कार्य नहीं जो संभव न हो।।
कला एक संवाहिनी है,जिसके साथ अगर हम चलते हैं,तो हमारा जीवन खूबसूरत हो जाता है।। कुलपति प्रो (डॉ) लवली शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को संगीत एवं कला के महत्व की जानकारी देते हुए ।। उन्हें इसकी शिक्षा लेने हेतु प्रेरित किया।।





