धमतरी। जिले के गुजरा गांव में रविवार देर शाम एक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। यहां पैदल घर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राजू के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजू पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया और आसपास के लोगों ने तत्काल घायल को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
घायल युवक को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए धमतरी के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, हालांकि फिलहाल वह इलाज के अधीन है।
सूचना मिलने पर धमतरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से हादसों का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही वाहन और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




