Thursday, January 15, 2026

गुजराती लोक नृत्य गरबा में झूमि महिलाएं…..

भिलाई । ग्रीन सिटी , में उत्कल संस्कृतिक परिषद जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में 26 सितंबर गुरुवार को रात्रि 8:00 बजे पारंपरिक रीति रिवाज अनुसार माता दुर्गा की आरती और पूजा अर्चना की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पांडे जी की पुत्रवधू विनीता मनीष पांडे की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गरबा का शाब्दिक अर्थ गर्भ दीप से है जो (स्त्री की सूजन शक्ति का प्रतीक है) गरबा गुजरात का एक लोक नृत्य है आज मंदिर परिसर में सभी महिलाओं ने गुजराती वेशभूषा में आकर गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया और माता की आरती की और कर्मा बाई की खिचड़ी का भोग लगाकर भोग का प्रसाद वितरण हुआ और गुजराती भाषा में पारंपरिक लोक नृत्य के गीत को गाते हुए । बिना थके हर्ष और उल्लास से नाचते हुए गाते हुए इस उत्सव को मनाया गया दशकों पूर्व,यह परंपरा शुरू हुई थी और आज भी लोगों द्वारा इस परंपरा को बनाए रखे हैं। एवं अन्य भक्तों ने भी इस महोत्सव का आनंद लिया।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें