Sunday, January 18, 2026

कोहका में राज्य स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

न्यू ब्राइट स्पोर्ट्स एसोसिएशन कोहका की पहल, खेल के साथ नशा मुक्ति का संदेश

भिलाई। नगर निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 12 कोहका में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। आयोजन न्यू ब्राइट स्पोर्ट्स एसोसिएशन, कोहका के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें राज्यभर से आई टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया, जिससे खेल के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को मजबूती से जोड़ने का संदेश दिया गया। आयोजकों ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को नशे से दूर रखकर स्वस्थ समाज का निर्माण ही इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है।

कार्यक्रम में स्नेहा मेडिकल के संचालक ईश्वरी वर्मा, भाजपा नेता व समाजसेवी तथा C.P. ज्वैलर्स के संचालक कन्हैया लाल सोनी, नगर पालिका निगम भिलाई के सभापति गिरवर बंटी साहू एवं भाजपा नेता विजय साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।

अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं के चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम है और इस तरह के आयोजन क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
“खेल के मैदान से ही अनुशासन, स्वास्थ्य और नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है।”

प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबलों के साथ खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें