कोरबा- तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की हुई मौत…मृत बच्चों के पिता पुलिस विभाग में है पदस्थ…पुलिस महकमे में शोक की लहर…

कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे पुलिसकर्मियों के बेटे थे और आपस में दोस्त थे।

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी तालाब में रविवार को तीनों बच्चे घूमने गए थे। इस दौरान गहराई में जाने से वे डूब गए और उनकी जान चली गई। मृतकों में युवराज सिंह ठाकुर (9), आकाश लकड़ा (13) और प्रिंस जगत (12) शामिल हैं।

युवराज सिंह ठाकुर के पिता राजेश्वर ठाकुर सिविल लाइन में पदस्थ हैं। आकाश लकड़ा के पिता जोलसा लकड़ा पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जबकि प्रिंस जगत के पिता दिवंगत अयोध्या जगत भी पुलिस लाइन से जुड़े रहे हैं। तीनों परिवार पुलिस लाइन परिसर में ही रहते हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस हादसे से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने भी घटना को बेहद हृदयविदारक बताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Exit mobile version