रायपुर। आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेंद्र यादव ने राजभवन में राज्यपाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित रहे। भेंट के दौरान मंत्री गजेंद्र यादव ने राजभवन में राज्यपाल से औपचारिक परिचय और शासन कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर दोनों पक्षों ने राज्य में शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि संबंधित योजनाओं एवं नीतियों पर विचार-विमर्श किया। मंत्री ने राज्य के विकास, ग्रामोदय और विधायी कार्यों में प्रभावी संचालन के लिए अपने दृष्टिकोण और आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
राज्यपाल ने भी मंत्री का स्वागत करते हुए उनके विभागों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और प्रदेश में शिक्षा और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में और बेहतर परिणाम लाने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने अधिकारियों और मंत्री के बीच सामंजस्यपूर्ण कार्यवाही पर भी बल दिया। इस दौरान सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने भी दोनों पक्षों के बीच चर्चा को सुचारू बनाने और विभागीय मुद्दों पर आवश्यक मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्यपाल और मंत्री के बीच यह सौजन्य भेंट प्रशासनिक और राजनीतिक सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ आगामी योजनाओं और नीतियों पर बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से हुई। इस भेंट का उद्देश्य मुख्य रूप से विभागीय नीतियों की समीक्षा, शिक्षा व ग्रामोद्योग क्षेत्रों में सुधार के सुझाव, और विधायी कार्यों में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित करना बताया गया।
