किसानों की प्रदेश स्तरीय महापंचायत 12 अक्टूबर को दुर्ग के बोरी में आयोजित होगी..

दुर्ग। केंद्र और राज्य सरकारों के कृषि कानून, नीति, कार्यक्रम और योजनाओं पर होगी चर्चा..

भू-अर्जन, गैस पाइपलाइन, बिजली ट्रांसमिशन, खाद, बिजली की कमी, कृषि उपजों की सरकारी खरीद सहित राज्य में किसानों की स्थानीय समस्याओं पर भी होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने हर साल की तरह इस साल भी दशहरा के बाद रविवार 12 अक्टूबर को जिला दुर्ग के बोरी में किसानों का प्रदेश स्तरीय महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया है,


आयोजन के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए संगठन के संयोजक एड राजकुमार गुप्त ने बताया है कि किसान महापंचायत में केंद्र और राज्य सरकार के कृषि कानून, नीति, योजनाओं और कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा होगी, इसके अलावा राज्य में गैस पाइपलाइन, बिजली ट्रांसमिशन अथवा अन्य कारणों से भू अर्जन के कारण किसानों को होने वाली मुआवजा की कठिनाईयों, खाद और बीज की कमी के कारण किसानों की समस्या, कृषि और डेयरी उत्पादों के भंडारण और प्रसंस्करण अनियंत्रित जानवरों के कारण फसलों को होने वाली क्षति सहित कृषि और किसानों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा करके किसान महापंचायत में लिये गये निर्णयों से संबंधित सरकारों को अवगत कराया जायेगा और उनके निराकरण का आग्रह किया जायेगा, इसके अलावा अमेरिका के टैरिफ वार के कारण कृषि और दुग्ध उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी विमर्श किया जायेगा,


छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने अधिक से अधिक किसान प्रतिनिधियों से बोरी किसान महापंचायत में शामिल होने की अपील किया है।

Exit mobile version