उपभोक्ता का लाभ, व्यापारी का गर्व – GST 2.0 अभियान का शुभारंभ..

भिलाई। भिलाई चेम्बर उपभोक्ताओं व व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए “उपभोक्ता का लाभ, व्यापारी का गर्व – GST 2.0” अभियान की शुरुआत कर रहा है। इस अभियान का वर्चुअल शुभारंभ कल दिनांक 16 सितंबर को होने जा रहा है।

इस वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी अपने करकमलों से इस अभियान का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भिलाई चेम्बर कार्यालय से किया जाएगा, जहां भिलाई के उद्योगपति एवं चेम्बर पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य हाल ही में किए गए GST संशोधन का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाना है। भिलाई चेम्बर इस दिशा में सेतु की भूमिका निभाएगा और प्रत्येक मार्केट में GST एम्बेसडर नियुक्त करेगा। ये एम्बेसडर व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के बीच उत्पन्न किसी भी प्रकार के संशय का समाधान करेंगे तथा GST 2.0 की सही जानकारी आमजन तक पहुँचाएंगे।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि भिलाई चेम्बर का मानना है कि पारदर्शिता, सहयोग और जागरूकता के माध्यम से ही उपभोक्ता को लाभ और व्यापारी को गर्व की अनुभूति कराई जा सकती है। कल वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगा। माननीय ओ पी चौधरी ने भिलाई चेम्बर के प्रयासों की सरहाना करते हुए gst के लाभ को आम जनता की झोली में डालने के प्रयास को भिलाई चेम्बर की क्रियाशीलता का परिचय बताया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने आज एक बैठक चेम्बर कार्यालय भिलाई में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में अखराज ओस्तवाल,भूषण अदलखा,ओमप्रकाश शर्मा,सुनील मिश्रा,संतोष गेहानी,दिलीप केसरवानी,राजीव गुप्ता,लाडी जी व खेतरपाल जी उपस्थित थे।

Exit mobile version